सिरगिट्टी क्षेत्र में बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात.. हथियारों से लैस युवकों ने कई वाहनों में की तोड़फोड़..

बिलासपुर- सिरगिट्टी क्षेत्र में देर रात में खुले आम तलवार लेकर घूम रहे उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया, और दर्जन भर गाड़ियों में तोड़ फोड़ किया। वही सिरगिट्टी पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है।
शहर में पुलिस ने कल रात शांति व्यवस्था को बनाए रखने फ़्लैग मार्च निकाला, पर बदमाशों पर इसका कोई भी ख़ौफ़ नहीं रात में ही तलवार लेकर घूमते रहे उपद्रवी सिरगिट्टी में मचाया उत्पात मचाया, और घर के बाहर खड़े वाहनों को तोड़फोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उपद्रवी हंगामा मचाते दिखाई दे रहे हैं।
बिलासपुर में गैंगवार की स्थिति बढ़ती जा रही है लगातार हों रहें हैं, सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी गांव में जन्माष्टमी के दिन, फिर तारबाहर थाना में और पुराना बस स्टैंड के हाल ही में गैंगवार हुआ। दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस ने अभी तक कोई बड़ी कार्यवही नहीं की है, जिससे इनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।