राहुल को इंफेक्शन, अपोलो में चल रहा इलाज.. डॉक्टर ने क्या कहा- देखिए वीडियो..

बिलासपुर– अपोलो के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुशील कुमार ने राहुल का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है… डॉकरर के मुताबिक राहुल के शरीर मे कई जगह स्किन में इंफेक्शन है.. ऐसे में इंद्रप्रस्थ अपोलो के डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है…कई रिपोर्ट जांच की सामने आ चुकी है लेकिन अभी कई रिपोर्ट आना बाकी है..लगातार पानी मे रहने की वजह से राहुल के ब्लड में भी इंफेक्शन हुआ है…पानी मे काफी घण्टे रहने के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन भी है..जिस हालात में राहुल रहा है उसके चलते संक्रमण हुआ है.. अभी 7 दिनों तक राहुल का ख्याल रखा जाना जरूरी है… क्योकि कई बार इस तरह का संक्रमण जान के लिए खतरा बन जाता है…