कलयुगी माँ : खेत में मिली नवजात शिशु, लोक लाज के भय से मॉ छोड़कर फरार, डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची..

कलयुगी माँ : खेत में मिली नवजात शिशु, लोक लाज के भय से मॉ छोड़कर फरार, डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची..

जांजगीर चांपा – जिले के पामगढ़ के एक खेत में के नवजात बच्ची मिली है बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है ऐसी संभावना जताई जा रही है की मौके पर ही डिलीवरी हुई होगी जिसे लोक लाज के भय से मॉ छोड़कर फरार हो गई है । मामले की सूचना गांव की सरपंच विभा डमरू मनहर ने पुलिस की डायल 112 को फोन पर दी जिसके बाद उसे खेत से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बच्ची को स्वस्थ पाया है । वर्तमान में बच्ची की निगरानी डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है । फिलहाल बच्ची के माता – पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है यह पूरा मामला ग्राम पंचायत भुईगांव का है ।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भुईगांव में आज सुबह लगभग 6:00 बजे खेत में काम करने गये किसी व्यक्ति ने छोटी बच्ची के रोने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने इसकी सूचना गांव के सरंपच और ग्रामीणों को दी गई मौके पर पहुंचे सरपंच और मितानिनों ने नवजात बच्ची को सुरक्षित अपने साथ घर लेकर गये और इसकी सूचना पुलिस की डायल 112 को दी गई । डायल 112 की टीम बच्ची को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डॉक्टरों ने बच्ची का परीक्षण किया और उसे स्वस्थ बताया । फिलहाल बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है ।

https://youtu.be/_szILIyu4ug

मौके पर ही प्रसव होने की संभावना – मितानिनों और सरपंच ने बताया कि खेत में जिस जगह बच्ची मिली है वहां आस – पास बड़ी मात्रा में खून फैले हुआ है मौके को देकर यह पूरी तरह से प्रतीत हो रहा है कि खेत में ही प्रसव कराया गया है जिसके बाद मौके से मॉ नदारद हो गई । मितानिनों की टीम को अलर्ट की यह पता लागने का प्रसास किया जा रहा है कि आस पास के क्षेत्र में ऐसी कौन सी महिला या युवती गर्भवती थी ।

GiONews Team

Editor In Chief