कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, दी बेरहमी की मौत, एक साल तक पुलिस को देता रहा चकमा, अपनी एक गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे..

रायपुर – राजधानी रायपुर में पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक महीने से पुलिस को चक्कर लगवाता रहा. अब पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कलयुगी बेटे को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2021 में 15 सिंतबर की रात बेटे हरप्रीत रंधावा उर्फ हैप्पी ने पिता झिरमल सिंह रंधावा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. बाप – बेटे के बीच आपसी विवाद चल रहा था. जिस कारण उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी ओडिशा, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में रहकर फरारी काट रहा था.
पुलिस को आरोपी का आखिरी लोकेशन भिलाई में मिला था. जिसके बाद पुलिस की टीम को भिलाई रवाना किया गया, जहां से आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ( 23 वर्ष ) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है. रायपुर पश्चिम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश गिरिपुंजे ने बताया कि आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके में महीने भर पहले झिरमल सिंह रंधावा की हत्या हुई थी.
घटना की प्रारंभिक जांच में बेटे द्वारा हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई थी. घटना के बाद से बेटा हरप्रीत रंधावा उर्फ हैपी लगातार फरार चल रहा था. अब उसे भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया है.