किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी… एआईसीसी ने सौंपी मस्तूरी क्षेत्र के एलडीएम की जिम्मेदारी…

बिलासपुर- किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला को मस्तूरी विधानसभा की बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें मस्तूरी का एलडीएम बनाया है। एआईसीसी ने 19 एससी सीट के लिए लिए एलडीएम की सूची जारी की है ,जिसमे विनय शुक्ला को मस्तुरी का एलडीएम बनाया गया है ,इस एस सी सीट पर प्रत्याशी चयन में ये एलडीएम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे , साथ ही इस विधानसभा में को आर्डिनेशन का काम करेंगे। एआईसीसी के सलाहकार कमेटी के चेयरमैन शिवाजी राव मोघे ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है।
विनय शुक्ला जिल्रे के एक मात्र किसान कांग्रेस के पदाधिकारी है जिनको ये जिम्मेदारी दी गई है, समन्वय बना कर एक नाम मे सहमति बनाने के लिए काम करेंगे।