सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर युवक को मारा चाकू… पुलिस की धमकी से भी नहीं डरा आरोपी..

रायपुर– अश्वनी नगर से लाखे नगर की ओर जाने वाली सड़क पर बीते देर रात एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। आरोपी ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर आधे घण्टे तक चाकू से 4-5 वार किए।
लोगों ने हमलावर को पुलिस बुलाने की धमकी दी, वो लोगों की तरफ बढ़ा और चाकू दिखाकर डराया। उसे पुलिस के नाम का भी खौफ नहीं था। जब घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा तब भी हमलावर ने उस पर चाकू से वार किए। इसके बाद भाग गया। कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को खबर कर दी थी। बाद में घायल युवक को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम सुनील है। डंगनिया के रहने वाले इस युवक के पड़ोसी टिल्लू ने इस पर हमला किया है। पुलिस को उसकी तलाश कर रही है, बताया जा रहा है, कि कुछ दिन पहले सुनील और टिल्लू के बीच झगड़ा हाे गया था इसी का बदला लेने की नीयत ने उसने हमला किया।