लॉकडाउन ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले मे फिर लगा एक हफ्ते के लिए ताला, शनिवार रहेगा टोटल लॉकडाउन..

लॉकडाउन ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले मे फिर लगा एक हफ्ते के लिए ताला, शनिवार रहेगा टोटल लॉकडाउन..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा घटा है, खत्म नहीं हुआ है। कई जिलों में कोरोना के मद्देनजर कंप्लीट अनलॉक का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन कई जिलों में पाबंदियां बरकरार है। कोरबा में फिर से वीकली अनलॉक लागू कर दिया गया है, तो वहीं जीपीएम जिले में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 19 जुलाई की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है।

जिले में शनिवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। सिनेमा हॉल व थियेटर में आने वाले लोगों को अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा। उसी तरह से पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों में भी अपना नाम दर्ज कराना होगा। ट्यूशन और कोचिंग क्लास आने वालों को भी सूची संचालकों को रखनी होगी। दुकानें, मॉल, शापिंग सेंटर, बाजार , शराब दुकानें, शो रूम, ब्यूटी पार्लर जैसी संस्थाने रात 9 बजे तक ही खुलेगी।

GiONews Team

Editor In Chief