झोपड़ी में आपत्तिजनक हालत में दिखा प्रेमी जोड़ा.. युवकों ने पूछताछ की, तो प्रेमी ने ईट से किया वार..

बिलासपुर- झोपड़ी में तीन लोगों ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, युवकों ने पूछताछ की, तो युवती वहां से भाग निकली, लेकिन इससे गुस्साए युवक ने पूछताछ करने वालों पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे डरे घायल के साथियों ने उसके स्वजन को झूठी कहानी बता दी, लेकिन घायल युवक की तबियत बिगड़ी, तो उन्होंने सच्चाई बयान की। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। मामले में सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के लोको कालोनी में रहने वाले अनुराग सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है, कि गुस्र्वार की रात वे मोहल्ले में रहने वाले हरिशचंद्र सिन्हा के घर गए थे। रात नौ बजे दोनों घर से निकलकर कोरियापारा ईंट भठ्ठे के पास जाकर रेलवे पटरी के पास बैठ गए। इसी बीच उनका साथी शंभू कोरी भी वहां आ गया। तीनों ने वहीं पर बैठकर नशा किया। थोड़ी देर बाद शंभू वहां से लौट गया। इसके बाद शंभू का बेटा राकेश वहां आ गया। तीनों वहां बैठकर नशा कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने पास के झोपड़ी में रोशनी देखकर उधर गए। झोपड़ी के अंदर युवक और युवती शारीरिक संबंध बनाते मिले थे।
पूछताछ के दौरान युवती वहां से भाग निकली। पूछताछ से गुस्साए युवक ने पास पड़े ईंट उठाकर राकेश को मार दिया। इस पर राकेश, अनुराग और हरिशचंद्र अलग-अलग भागने लगे। अनुराग भागकर खेत में छिप गया। थोड़ी देर बाद वह बाहर निकलकर आया तो हरिशचंद्र लहूलुहान पड़ा था। अनुराग ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके घर में बताया कि रेलवे पटरी में गिरने से वह घायल हो गया है। आहत को अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिन बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।