बड़ी मात्रा में महुआ लहान जप्त, संवेदनशील इलाके में की गई कार्रवाई..

बड़ी मात्रा में महुआ लहान जप्त, संवेदनशील इलाके में की गई कार्रवाई..

बिलासपुर – आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में महुआ लसान जप्त किया है, आपको बता दे कि यह कार्रवाई जिले के सबसे संवेदनशील इलाका माने जाने वाला सोनबंधा गांव में की गई है जहां आबकारी विभाग के अधिकारी मुकेश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लोचन खांडे के घर छापेमारी की गई जहां से टीम को 1 हजार किलोग्राम महुआ लहान का जखीरा मिला, आरोपी के हौसले इतने बुलन्द थे कि वह इतनी मात्रा में महुआ लहान बना रहा था, जिसे आबकारी की टीम ने जप्त कर लिया।

आखिर इतनी मात्रा किसके शह में आरोपी बना रहा था शराब

आबकारी की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद थी, आपको बता दे कि सोनबंधा गांव हमेशा से महुआ लहान के काम के लिए बदनाम रहा हैं, स्थानीय पुलिस भी उस गाँव मे रेड नही मारती है, कहि यह पुलिस के थाना प्रभारी की मिलीभगत का नतीजा तो नही था जिसकी वजह से आरोपी लोचन खांडे 1 हजार किग्रा. महुआ लहान बना रहा था।

सोनबंधा गांव में हो चुकी है पुलिस की हत्या

सोनबंधा गांव अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां 2010-11 में आरपीएफ की टीम पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर दी गयी थी, जिस वजह से पुलिस वहां सेटिंग का खेल खेलती हैं और वहां जाने से बचती है लेकिन आबकारी की टीम ने वहां छापेमारी कार्रवाई कर इतनी बड़ी मात्रा में जप्ती कार्रवाई की है जिसके गांव में आबकारी के प्रति अब दहशत का माहौल है बहरहाल पुलिस की दहशत कब खत्म होगी ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

GiONews Team

Editor In Chief