कुशाभाऊ ठाकरे कार्यविस्तार योजना को लेकर प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ।

बिलासपुर। कुशाभाऊ ठाकरे कार्यविस्तार योजना के अंतर्गत आज बिलासपुर विधानसभा के वार्ड 14 क्रांति कुमार भारती नगर शक्ति केंद्र के बूथ 100 के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक श्री आदित्य तिवारी जी ने ली एवं शक्ति केंद्र की कार्ययोजना तैयार की तथा पन्ना प्रभारी बूथ पालक बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति पार्टी की कार्यविस्तार योजनाओं के बारे में चर्चा की |
आज की बैठक यादव गली में श्री किशोर यादव जी के निवास में रखी गई बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी श्री नारायण कुर्रे जी, श्री रतन अग्रवाल जी, श्री जवाहर बांदेकर जी, श्री मनोहर बंजारे जी, श्री अजय बांदेकर जी, श्री संदीप महिलांगे जी, श्री प्रशांत शर्मा जी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे |