भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया के मंच से निजात अभियान के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संदेश
नवरात्रि पर्व पर फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में शहर का सबसे बड़ा रास डांडिया
टीवी कलाकार शुभांगी रास गरबा में भीड़ देख कहा – सबले बढिया छत्तीसगढ़िया

बिलासपुर- भाटिया फ्यूल्स के द्वारा फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया में आज दूसरे दिन देष की मषहूर टीवी कलाकार तथा भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी आत्रे ने शहरवासियों के साथ गरबा गीतों में रास डांडिया का लुत्फ उठाया उनके साथएक लय में आकर्षक परिधान में शहर के युवा, युवती, महिलाऐं व बच्चे रास डांडिया में थिरके। मैट्रो सिटी की तर्ज पर रास गरबा के मंच पर आकर्षक लाईटिंग की गई है। इस अवसर पर शुभांगी आत्रे ने फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में रास डांडिया की भीड़ देखकर उन्हें कहना पड़ा सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया और शहर की जमकर तारीफ की और शहरवासियांे साथ उन्होंने रास डांडिया का लुत्फ उठाया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रमुख प्रिंस भाटिया की जमकर तरीफ की। पहली बार रास डांडिया के मंच से जिला प्रषासन तथा पुलिस प्रषासन की माजूदगी में नषा मुक्ति के निजात अभियान का संदेष दिया गया तथा 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिषत मतदान के लिये अपील की गई। आज रास डांडिया के दूसरे दिन अतिथि के रूप में नवागढ़ के विधायक गुरूदयाल बंजारे, अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, सभापति शेख नजीरूद्दीन, बिलासपुर मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, एसईसीएल के महाप्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, एएसपी राजेंद्र जायसवाल, आईपीएस सीएसपी संदीप पटेल, आईओसीएल के डिविजिनल आफीसर छ.ग. हेड अमित कुमार, तथा पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी, भूपेंद्र सिंह, विभाकर सिंह, आदित्य सिंह ठाकुर ने माता देवी की पूजा अर्चना कर रास डांडिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देष के जाने माने सिंगर इषान खान, षिल्पी पाॅल और शुभान के गीतों में लोग झूमे। इषान के हिट गरबा गीतों से गरबा में सभी झूमते नजर आये। रास गरबा में पधारे अतिथियों का स्वागत अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, प्रिंस भाटिया ने किया। इस अवसर पर प्रिंस भाटिया ने कहा है कि पिछले 6 सालों से शहर का सबसे बड़ा रास गरबा भाटिया फ्यूल्स के द्वारा किया जा रहा है। अतिथियों का आभार जताते हुये कहा कि ये सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं। इंडियन आयल की पूरी टीम आज पहली बार भाटिया फ्यूल्स के रास गरबा में शामिल हुई उन्होंने अतिथियों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि यह गर्व कि बात है कि नवरात्रि पर्व पर रास डांडिया का आयोजन हमारा मनोबल बढ़ाता है। यहां पर डांडिया हमेषा होता रहे। हमारा शहर नवरात्रि पर्व पर रास डांडिया के लिये इंतजार करता है और आज महिलायें, बच्चे एवं युवक, युवतियों की भीड़ रास डांडिया मंे शामिल होने पहुंची है। यह आयोजन सभी के सहयोग से होता रहेगा। फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आकर्षक परिधान में युवक, युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों में रास गरबा करने होड़ लगी रही। कार्यक्रम के अंत में रास गरबा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले बेस्ट डांस ग्रुप तथा बेस्ट नृत्य करने वालों को आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरण्वी नायक, समीर अहमद, बंटी खान, लकी मिश्रा के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी काफी संख्या में शहरवासी यहां पहुंचे। रास गरबा में मनुराज तथा अमीषा ने शानदार संचालन किया।
रास डांडिया मे शामिल होने आज आयेंगी चित्रांगदा सिंह
भाटिया फ्यूल्स के द्वारा आयोजित रास डांडिया के अंतिम दिन मषहूर फिल्म अभिनेत्री देसी ब्वायज फेम चित्रांगदा सिंह शामिल होंगी। आज रात रास डांडिया में उनके साथ पूरा शहर झूमेंगा।