घर से लापता युवती की नग्न अवस्था में मिली लाश, प्रेम-प्रसंग का मामला हुआ उजागर, हत्या की जताई जा रही आशंका..

जांजगीर-चांपा – जिल में एक युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली है, मामला पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है, बताया जा रहा है कि बीती रात युवती घर से अचानक लापता हो गई जिसके बाद आज खेत में काम करने गये लोगों ने फसल के बीच युवती की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी।

यह पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र के कुधरी गांव है। मृतका का नाम सुक्रीता सोनवानी उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है। मृतिका के सिर व हाथ पर गंभीर चोट के निशान है जिसे देख प्रथम दृष्टया अनुसार हत्या की आशंका जताई जा रही है घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

इस संबंध में एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का गांव के युवक गुलेश अंचल के साथ प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ है जो कि फिलहाल लापता है। पुलिस इसके अतिरिक्त भी अलग अलग तथ्यों पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रही है।

GiONews Team

Editor In Chief