बंदर की करेंट से चिपककर हुई मौत.. विधि विधान से पूजा कर अंतिम संस्कार की तैयारी..

बंदर की करेंट से चिपककर हुई मौत.. विधि विधान से पूजा कर अंतिम संस्कार की तैयारी..

बिलासपुर- इंसान प्रकृति और पशु-पक्षियों से आज भी इस कदर जुड़ा है, कि उनकी तकलीफ नहीं देख सकता.. फिर बंदरों को तो हमारा पूर्वज और भगवान हनुमान जी का रूप माना गया है। बिलासपुर के नेहरू नगर में एक ऐसी घटना हुई, जिसने इंसान के इसी तरह से स्नेह की भावना को बताने वाला है। जहां एक बंदर की करेंट से चिपककर मौत होने पर उसके विधि विधान से पूजा कर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। इसके लिए बाकायदा पंडितों की राय भी ली जा रही है, ताकि बंदर के अंतिम संस्कार में कोई चूक न हो।

बिलासपुर के साईं परिसर में रहने वाले संजीव सिंह का मेडिकल का व्यवसाय है, नेहरू नगर में डॉ लूथरा नर्सिंग होम के पीछे उनका मकान बन रहा है। जहां वे शुक्रवार की दोपहर अपनी पत्नी स्वाति सिंह और बेटे आर्यमान के साथ घर का काम देखने गए थे, इस दौरान वहां बहुत से बंदर थे, इस दौरान नाश्ता के लिए समोसा मंगाया, तो उन्होंने बंदरों को भी समोसा खिलाया, फिर अपने घर लौट गए। शाम को उनके चौकीदार ने फोन किया, कर बताया, कि एक बंदर की सड़क के खम्भे में करेंट से चिपककर मौत हो गई है। जिसे बंदरों ने उनके निर्माणधीन मकान में लाकर छोड़ दिया है। जानकारी पाकर घर के लोग वहां पहुंचे, और विधि विधान से उसकी पूजा अर्चना कर शव को रखा है, शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  

GiONews Team

Editor In Chief