हत्या : मजदूर को पीने के लिए शराब मांगना पड़ा भारी, तीन युवकों ने पेचकस और रॉड से पीट पीटकर कर दिया हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की कर दी जमकर पिटाई..
भिलाई – शराब पीने के विवाद में सोमवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या का दी गई। युवक ने सड़क किनारे बोलेरो खड़ी कर शराब पी रहे मजदूरों से थोड़ी से पिलाने को कहा था। इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड और पेचकस से उसके ऊपर हमला कर दिया। यह देखकर स्थानीय लोग बीच बचाव करने पहुंचे और आरोपियों की जमकर पिटाई करने के बाद उनकी गाड़ी भी तोड़ डाली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, करंजा निवासी भानू यादव (30) पुत्र बीर सिंह यादव सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुलगांव के जेवरा सिरसा क्षेत्र में एक साइकिल दुकान के सामने खड़ा था। वहीं पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की बोलेरो चलाने वाले मजदूर छावनी निवासी विक्की गुरुमुख, कैंप-2 निवासी राजू लाल पिता साहू और करंजा निवासी गोविंद गिरी गोस्वामी गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे। भानू ने देखा तो उसने आरोपियों से कहा कि उसे भी पिलाओ।

भानू के शराब मांगने को लेकर उसका तीनों से विवाद हो गया। आरोप है कि विक्की ने पेचकस से भानू की पीठ पर वार कर दिया। इसके बाद गाड़ी से लोहे की रॉड निकाल कर लाया और सिर पर वार किया। इसके चलते भानू सड़क पर ही गिर पड़ा और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। यह देखकर आसपास के लोग भड़क गए। उन्होंने बोलेरो के शीशे तोड़ डाले। तीनों आरोपियों को भी जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
