मस्तूरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार निलंबित.. कमिश्नर संजय अलंग ने की कार्रवाई..

मस्तूरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार निलंबित.. कमिश्नर संजय अलंग ने की कार्रवाई..

बिलासपुर 20 अप्रैल 2022- मस्तूरी के नायब तहसीलदार श्री रमेश कुमार कमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासकीय सेवक के विपरित आचरण प्रदर्शित किये जाने के कारण कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज उन्हें निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है, कि श्री कमार के विरूद्ध अनुशासनहीन आचरण की वीडियो वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कठोर कार्रवाई की अनुशंसा आयुक्त से की थी। कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। समाधान कारक जवाब नहीं मिलने के कारण नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की प्रावधानों के अंतर्गत कमिश्नर डॉ.अलंग ने यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में श्री कमार का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर रहेगी।

देखिए वीडियो

ये था पूरा मामला

बीते 4 अप्रैल को एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा, और नायब तहसीलदार काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछते हुए मंगाने की बात कहने लगे। किसान ने इसका वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जांच के बाद उन्हें हटा दिया था।

GiONews Team

Editor In Chief