विधायक के दौरे के दौरान नक्सली हमला, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी, मुठभेड़ में ITPB के एक जवान शहीद, एक जवान घायल..

नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार को करीब आधे घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में ITPB के एक जवान के शहीद होने और एक के घायल होने की सूचना है। हालांकि जवानों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का इस इलाके में आज दौरा भी था।
जानकारी के मुताबिक, जिले में मुठभेड़ आमदई और शिव मंदिर के बीच चल रही है। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ जारी होने के चलते आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। फिलहाल अफसर इस पर नजर बनाए हुए हैं।