नक्सलियों ने 7 युवकों का किया अपहरण, पुलिस जांच में जुटी.

नक्सलियों ने 7 युवकों का किया अपहरण, पुलिस जांच में जुटी.

सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 7 युवकों का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन युवकों के पुलिस में भर्ती होने का संदेह था। इन युवकों को छुड़ाने के लिए गए गांव के चार युवक भी लापता है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला जगरगुंडा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

कुदेड़ गांव में 18 जुलाई की रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे और स्थानीय 7 युवकों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए। अगवा किए गए सभी युवकों पर नक्सलियों ने पुलिस में भर्ती होने का शक जताया है। यह भी बताया जा रहा है कि युवकों को अगवा किए जाने के बाद गांव के 4 अन्य लोग उन्हें तलाश करने और बचाने के लिए गए थे, पर उनका भी अब पता नहीं है।

GiONews Team

Editor In Chief