लापरवाही ने ली मासूम की जान : 3 साल बच्चे ने खेल खेल में खा ली चूहा मार दवा, इलाज़ के दौरान तोड़ा दम..

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में 3 साल के बच्चे ने शनिवार को खेल-खेल में चूहा मारने की दवाई खा ली। इसके बाद जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सिम्स भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने अगले दिन दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, डबरी पारा निवासी भूपेंद्र सिंह (31) रोज की तरह अपने खेत में शनिवार को काम कार रहे थे। उनकी तरह घर के दूसरे सदस्य भी अपने अपने काम में व्यस्त थे। भूपेंद्र का बेटा लक्ष्य सिंह (3) भी घर में ही खेल रहा था। परिवार के किसी भी सदस्य का ध्यान उसकी तरफ नहीं था। इसी बीच घर में रखी चूहा मारने की दवाई उसने खा ली।

मासूम की हालत खराब होने पर पहले तो परिजनों को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन जब उन्होंने कमरे में देखा तो पास ही चूहा मारने की दवा पड़ी थी। परिजनों ने तुरंत बच्चे को सिम्स में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

बच्चे की मौत के बाद अब इसके परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं। पिता का कहना है कि घर में रखे धान को चूहे नुकसान पहुंचा रहे थे इसलिए उन्होंने दावा कमरे में रखी थी। उनकी और अन्य सदस्यों की लापरवाही का ही नतीजा है कि आज उन्होंने अपना बेटा खो दिया। वह कहते है कि चूहा मार दवा को बालक की पहुंच से दूर अगर रखते तो यह हादसा नहीं होता।

GiONews Team

Editor In Chief