नवविवाहिता की जलने से मौत, परिजनों ने पति के ऊपर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने प्रताड़ना का अपराध किया पंजीबद्ध..

नवविवाहिता की जलने से मौत, परिजनों ने पति के ऊपर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने प्रताड़ना का अपराध किया पंजीबद्ध..

तखतपुर – विवाहिता की जलने से मृत्यु होने से मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाने पर पति के विरुद्ध पुलिस ने प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध किया पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलपान निवासी सुभाष मानिकपुरी का विवाह बेलसरा निवासी उषा मानिकपुरी के साथ लगभग 13 वर्ष पहले हुआ था 30 अगस्त की रात लगभग 9 बजे उषा मानिकपुरी रसोई में जली हुई मिली उसके पति ने जलने की सूचना अपने ससुर को दिया और सिम्स ले जाकर ईलाज के लिए भर्ती कराया चूंकि मृतिका उषा का शरीर 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था जिसकी ईलाज के दौरान अगले दिन ही मृत्यु हो गई। उषा के परिजनों ने इसे हत्या मानते हुए पति सुभाष के खिलाफ कार्यवाही मांग की। मृतिका के पति सुभाष ने बताया कि जन्माष्टमी की रात लगभग 9 बजे सब लोग घर के पास मटका फोड देख रहे थे और वह भी छत के ऊपर देखने गया हुआ था तभी उषा की चिखने की आवाज सुनकर वह जब नीचे आया तो वह जल रही थी तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें उसकी हाथ की उंगली भी जल गई।

उषा की जलने की सूचना ससुर गयादास और सरपंच को दिया तथा उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर ले जाया गया इनके द्वारा मुझपर झुठा आरोप लगाया जा रहा है मृतिका की मां ऊर्मिला बाई ने कहा कि बेटी को दामाद ने ही मारा है क्योंकि उसका किसी दूसरे औरत के साथ संबंध है और इसी के कारण मेरी बेटी को प्रताडित कर रहा था बच्चे को देखते हुए मेरी बेटी सब कुछ सहते हुए घर में रह रही थी लेकिन दामाद को यह पसंद नही था इसलिए वह जलाकर मार दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध भादवि की धारा 306 201 कायम कर विवेचना में लिया है और आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

GiONews Team

Editor In Chief