इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट 326 का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

बिलासपुर- इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट 326 की नवगठीत कार्यकारिणी सत्र 2023 2024 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसके पूर्व अध्यक्षा जयश्री भट्टाचार्या ने वर्तमान अध्यक्षा लीना सिंह को कॉलर पहनाकर इनरव्हील क्लब का कार्यभार सौंपा। पूर्व अध्यक्षा जयश्री भट्टाचार्या ने अपने समयकाल के कार्यों में सभी इनरव्हील सदस्यों का साथ देने पर आभार व्यक्त किया। पूर्व सचीव पीएटी रेखा सक्सेना ने 2022-23 के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्षा लीना सिंह ने उपाध्यक्ष गलोरिया पिल्ले, सचिव सुनीता चावला, कोषाध्यक्ष रुबी छाबड़ा, आइएसओ स्नेहा अग्रवाल, एडिटर मंजू ढंठरिया, सह सचिव संगीता बनाफर का शॉल व फोल्डर देकर स्वागत किया। साथ ही डायरेक्टर प्रमिला गुप्ता व मोना पाठक एवं सलाहकार असमा नासिर खान, रेखा सक्सेना व निशा क्षत्रिय तथा मिडिया प्रभारी ज्योती सक्सेना एवं टेक्नो सेवी अश्वनी यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर नई कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया ।
इस सत्र में नये सदस्यों शिम्पी सलूजा, साक्षी सलूजा व प्रीती सिंह को इनरव्हील पिन लगाकर इडक्ट किया गया। कार्यक्रम की शोभा अन्य सदस्यों अनुभूति मरहस, सुनिता गुप्ता, परवीन आलम, सविता ठाकुर, सावित्र अग्रवाल, राखी शर्मा, गुंजन अग्रवाल, भूमिका डुडेजा, रशिम जायसवाल, उषा भोंगे अनुभूति सिंह, संध्या साहू एवं नम्रता सिंह की उपस्थिति से रही। कार्यक्रम का संचालन असमा नासिर खान ने सुन्दर पंक्तियों से किया –
बिजली चमकती है तो आकाश बदल देती है, आँधी उठती है तो दिन-रात बदल देती है, जब गरजती है नारिशक्ति तो इतिहास बदल देती है। इसी के साथ नये सत्र की शुरुआत हुई।