एक ही परिवार के 3 लोगों की, तीनों सिर दर्द और पेट दर्द से थे ग्रसित..

जशपुर – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के तीनों लोग सिर दर्द और पेट दर्द से ग्रसित थे, लेकिन बीमारी के खतरनाक जकड़ना के कारण तीनों की जिंदगी बच नहीं सकी.

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 14 -17 साल की दो लड़कियां हैं, जबकि एक 70 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. दो दिन में तीन लोगों की मौत हुई है.

इतना ही नहीं घर के दो सदस्य और भी बीमार हैं. नगर पंचायत पत्थलगांव के महुआ टिकरा मोहल्ले की घटना है. मेडिकल टीम मौक़े पर पहुंची हुई है. बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती किया गया.

GiONews Team

Editor In Chief