बृद्ध पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, बड़े भाई को मोटरसाइकिल देना बनी हत्या की वजह.. आरोपी पुत्र गिरफ्तार..

बृद्ध पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, बड़े भाई को मोटरसाइकिल देना बनी हत्या की वजह.. आरोपी पुत्र गिरफ्तार..

जशपुर – ज़िले के पंडरापाट ईलाके में पिता द्वारा मवेशी बेचकर बड़े भाई को मोटरसाइकिल ख़रीद कर देने से क्षुब्ध छोटे भाई ने वृद्ध पिता की कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी, हत्या के बाद हालाँकि युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा और अब गिरफ़्तार है।

घटना बीते 14 जुलाई की है जबकि देवडांड में बीरबल नामक युवक ने तब अपने पिता की हत्या की जबकि बीरबल और उसके पिता शोबलाल घर पर अकेले थे, बीरबल की पत्नी को प्रसव के लिए 108 से बगीचा भेजा गया था। तब ही पिता पुत्र के बीच इस बात को लेकर विवाद होने लगा कि मवेशी बेच कर बड़े भाई को मोटरसाइकिल ख़रीद कर दिया गया है। आवेश में आए पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से बेतहाशा वार कर हत्या कर दी।


घटना के बाद बीरबल फरार हो गया और अगले दिन उसने आसपास लोगों को बताया कि पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। बीरबल के बड़े भाई विशुनदेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने जाँच शुरु की और संदेह के आधार पर बीरबल से पूछताछ शुरु की तो उसने जुर्म क़बूल कर लिया। पंडरापाट पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी ( कुल्हाड़ी ) को जप्त कर आरोपी पुत्र बीरबल को जेल भेज दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief