आपसी विवाद पर महिला ने 9वी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर पति ने पकड़ा हाथ, तीन मिनट तक लटकने के बाद पत्नी का छूटा हाथ फिर…

गाजियाबाद – विजयनगर थाना क्षेत्र की क्रासिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर सोसायटी की नौंवी मंजिल पर रहने वाले एक पति – पत्नी के बीच मंगलवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया । इस पर पत्नी ने नीचे छलांग लगाने का प्रयास किया । महिला रेलिंग से नीचे कूदी तो पति ने हाथ पकड़कर शोर मचा दिया । इस बीच सोसायटी के अन्य निवासियों ने फ्लैटों से गद्दे निकालकर नीचे डाल दिए । मामला विजयनगर में आने वाले क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर सोसायटी का है । यहां नौंवी मंजिल पर रहने वाले पति – पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बहस बढ़ने के साथ ही पत्नी ने छलांग लगाने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही महिला रेलिंग से कूदी तो पति ने उसका हाथ पकड़कर शोर मचा लिया ।
पति के शोर मचाने के बाद पूरी सोसायटी में हंगामा मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए । इस बीच सभी लोगों ने अपने घरों से गद्दे निकालकर नीचे डाल दिए । वहीं पति अपनी पत्नी को रेलिंग से ऊपर खींचने की पूरी कोशिश करता रहा करीब आधे घंटे तक उसने प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहा और पत्नी का हाथ छूट गया । जैसे ही हाथ छूटा तो पत्नी नीचे बिछे गद्दों में गिर गई । गनीमत ये रही कि महिला जिंदा बच गई , हालांकि कुछ चोटें आने के बाद महिला को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वहीं इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है । पुलिस के मुताबिक , मामले में किसी ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का स्वत : संज्ञान लिया है । पुलिस के मुताबिक नौंवी मंजिल पर फराज हसन अपनी पत्नी सादिया के साथ रहते हैं और मंगलवार को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.लोग इस वीडियो को देखकर खौफ में हैं . लोग ना सिर्फ इन्हें एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह – तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं . पुलिस के मुताबिक , इस केस में किसी ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही एक्शन लिया है .