मुंगेली जिले में किसके शह पर चल रहा कोयले का खेल.. लुटेरे हो रहे मालामाल.. शासन को लग रहा लम्बा चूना..

मुंगेली जिले में किसके शह पर चल रहा कोयले का खेल.. लुटेरे हो रहे मालामाल.. शासन को लग रहा लम्बा चूना..

मुंगेली– कहते हैं कोयले में ही हीरा मिलता है लेकिन इन दिनों कोयले के काले खेल में लुटेरे शासन को खूब लूटकर मालामाल हो रहे हैं, जी हां मुंगेली जिले पथरिया,सरगांव जैसे क्षेत्र में कोयले का अवैध कोल डिपो खुल गया है जहां रोजाना लाखो की कोयले की हेराफेरी होती है, ऐसा नही की इस बात की जानकारी सम्बंधित विभाग को नही है, विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोयले के दलालों को विभाग के द्वारा खुली छूट मिली हुई है। जिसका नतीजा यह है कि कोयले के दलाल खूब मालामाल हो रहे हैं और शासन को राजस्व का लंबा चूना लगा रहे हैं।

आपको बता दे, कि कोयले का यह खेल खुलेआम खेला जाता है जहां 1 नम्बर का कोयला खदान से लाने के बाद उसे मुंगेली जिले के अवैध कोल डिपो में डम्प किया जाता है और उसमें कोयले के बदले चुरा डालकर वजन को बराबर कर दिया जाता है और उस कोयले को कोल दलाल अपने मनमाने रेट पर उसे बेच देते हैं, बहरहाल देखना होगा कि मुंगेली जिले के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की आंख कब खुलती है और इन कोयले के दलालों पर कार्रवाई करते हैं।

GiONews Team

Editor In Chief