यात्रीगण कृपया ध्यान दे :14 से 22 दिसंबर तक 22 ट्रेनें रद्द, रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का होगा काम, यात्री हो रहे परेशान..

यात्रीगण कृपया ध्यान दे :14 से 22 दिसंबर तक 22 ट्रेनें रद्द, रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का होगा काम, यात्री हो रहे परेशान..

बिलासपुर – रेलवे ने 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने के काम के चलते लिया गया है। रेलवे के इस फैसले के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरात, UP, MP, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की ओर सफर करने वाले यात्रियों की सफर प्रभावित होगा। यात्रियों को इसकी जानकारी देने के लिए रेलवे स्टेशन पर यह घोषणा दोहराई जा रही है कि ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

दरअसल, बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। सिर्फ इसी प्रोजेक्ट की वजह से 21 ट्रेनें रद हैं, बाकि दो और ट्रेनें दूसरे रूट के कामों के कारण प्रभावित हैं। खासकर कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से गुजरने वाले ट्रेनों के यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उससे कानपुर, दिल्ली, भोपाल जाने का रूट प्रभावित रहेगा।

यह ट्रेनें रद्द की गईं

  • 15 से 23 दिसंबर : रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 15 से 24 दिसंबर : दिसंबर : दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 12 से 22 दिसंबर : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 14 से 23 दिसंबर : दुर्ग-जम्मूतपी एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 13 से 21 दिसंबर : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 14 से 22 दिसंबर : बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर
  • 13 से 22 दिसंबर : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 14 से 22 दिसंबर : दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 16-19 दिसंबर : वलसाड-पुरी एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 18-19 दिसंबर : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 17-18 दिंसंबर : दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (अप/डाउन)
  • 14 से 22 दिसंबर तक : बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेजर चंदियारोड पर समाप्त होगी। यह ट्रेन चंदियारोड-कटनी-चंदियारोड के बीच रद्द रहेगी।

GiONews Team

Editor In Chief