पेट्रोल पंप चार लाख लूट का मामला, मैनेजर ने दो नाबालिग के साथ मिलकर किया था चोरी, चढ़े पुलिस के हत्थे..

जांजगीर चांपा – पेट्रोल पंप में हुई लाखों की चोरी का आरोपी पेट्रोल पंप का ही मैनेजर निकला।पचपेड़ी पुलिस ने चोरी के बड़े मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में कुरीयारी शिवरीनारायण जांजगीर चांपा निवासी अभिषेक शर्मा और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया गया है। खमतराई सरकंडा में रहने वाले अमित तिवारी ने लीलाधर पेट्रोल पंप लोहर्सि के लॉकर को तोड़कर किसी के द्वारा 4 लाख रुपये निकाल लेने की शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना के आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर को भी सक्रिय किया। पुलिस लीलागर पेट्रोल पंप तथा आसपास के गांव चिल्हाटी, चिस्दा, जोंधरा के संदेहियों की तलाश कर रही थी ।

इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर टावर डंप के आधार पर भी आरोपियों की तलाश की जा रही थी । इसी तलाश के दौरान पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि पेट्रोल पंप में काम करने वाले मैनेजर अभिषेक शर्मा ने ही अपने दो अन्य नाबालिग कर्मचारियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने न सिर्फ आरोप कबूल किया बल्कि उसके पास से ₹ 2,83,500 बरामद भी हुए। शेष राशि को इन लोगों ने इस बीच अय्याशी में खर्च कर डाला था । हाल मुकाम लीला गर पेट्रोल पंप चिल्हाटी पचपेड़ी निवासी अभिषेक शर्मा 30 वर्ष और उसके दो नाबालिक साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।