पं सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण

बिलासपुर– विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पौधा रोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी तारतम्य में राजभवन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में आज पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विष्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति, कुलसचिव तथा विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से लगभग 200 पौधे पूरे परिसर में लगाये गये। विश्वविद्यालय परिवार द्वारा पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया गया। यह प्रयास विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाये रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने में एक सराहनीय कदम है।