जहरीली शराब ने ली युवक की जान : चुनाव में बंटी शराब, किसी ने घर के सामने रख दी शराब, पीने से एक की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती..

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से युवक की मौत हो गई। एक युवक शराब पीकर अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि गांव में पंचायत चुनाव चल रहा है। रात में किसी ने उसके घर के सामने शराब की शीशी रख दी थी। जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के भनेसर गांव का है।
ग्राम पंचायत भनेसर में पंचायत में सरपंच पद के लिए उप चुनाव चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात प्रत्याशियों की तरफ से मतदाताओं को लुभाने के लिए देशी शराब बांटी गई। गुरुवार सुबह गांव के ही युवक द्रविड़ टंडन (20) पिता देवलाल टंडन के घर के पास शराब की दो शीशियां रखी थी। उसे लेकर वह सुबह करीब 8 बजे अपने घर में किराए पर रहने वाले हाइवा चालक अजय निर्मलकर के साथ पीने के लिए खेत की तरफ चला गया।

शराब की एक शीशी को खोलकर दोनों ने पीना शुरू किया। तब उन्हें शराब का स्वाद अजीब लगा और द्रविड़ को उल्टी होने लगी। अजय निर्मलकर शराब को पी लिया। फिर कुछ देर में वह बेहोश हो गया। द्रविड़ ने इस घटना की जानकारी परिजन को दी। तब उन्हें तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां अजय निर्मल की मौत हो गई। द्रविड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब ठीक है।

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती द्रविड़ टंडन का बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने बताया कि गांव में पंचायत चुनाव चल रहा है। ऐसे में उसे लगा कि चुनावी शराब उसके घर के पास लाकर रखा गया है। इसे वह लेकर अजय के साथ पीने चला गया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

मस्तूरी TI प्रकाश कांत का कहना है कि गांव में चुनावी माहौल है। आरोप-प्रत्यारोप लगते रहता है। अभी तक की जांच में चुनावी शराब का मामला सामने नहीं आया है। ऐसा होता तो गांव के अन्य लोग भी बीमार होते। लेकिन, अभी जो अस्पताल में भर्ती है उसके घर के पास ही शराब की शीशियां रखी गई थी। शराब को जब्त कर जांच की जा रही है। हो सकता है कि आपसी दुश्मनी के चलते किसी ने शराब लाकर रख दिया होगा। पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। खबरें और भी हैं…