संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री , प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी…..” हमेशा की तरह इस बार भी करेंगे भव्य स्वागत”…..त्रिलोक श्रीवास…..

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में बिलासपुर में दिनांक 7 जून को आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास जी महंत, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल,ताम्रध्वज साहू रविंद्र चौबे टी.एस. सिंहदेव, डॉक्टर शिव डहरिया, अमरजीत भगत, सहित आने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में किया जाएगा, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया जाए।
इस विषय में बेलतरा बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया,जिसमें उपस्थित लोगों ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को इस कार्यक्रम में लाकर कार्यक्रम के पूर्व एक निर्धारित स्थल पर सभी नेताओं के ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन करने का निर्णय लिया है, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से प्रदेश की जनता उत्साहित है, और प्रदेश संगठन मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में बहुत ही मजबूत है इन दोनों के युगल नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के मार्गदर्शन में पुनः 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, हमेशा की भांति बेलतरा विधानसभा के हजारों लोग इन नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे।