रेलवे कर्मचारी ने अज्ञात कारणों फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूरी उड़ीसा में रहने वाला बिलासपुर में करता था नौकरी, पत्नी को मैसेज कर बच्चों का ख्याल रखने की बात कही, फिर लगा ली फांसी..

रेलवे कर्मचारी ने अज्ञात कारणों फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूरी उड़ीसा में रहने वाला बिलासपुर में करता था नौकरी, पत्नी को मैसेज कर बच्चों का ख्याल रखने की बात कही, फिर लगा ली फांसी..

बिलासपुर – रेलवे नॉर्थ ईस्ट कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 992 / 1 में रहने वाले रेलवे के खलासी आर एन गोच्चि 34 वर्ष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मूलतः पूरी उड़ीसा में रहने वाले गोच्ची बिलासपुर में अकेले रहकर नौकरी करते थे। उनका परिवार पूरी में ही रहता है बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मैसेज कर बच्चों का ख्याल रखने की बात कही, इससे घबराकर उनकी पत्नी ने उन्हें बार – बार कॉल लगाया लेकिन पति ने कॉल नहीं उठाया। जिससे परेशान होकर उनकी पत्नी ने आर एन गोच्ची के मित्र को फोन लगा कर वस्तुस्थिति पता करने को कहा उनके मित्र को भी जब कुछ पता ना चल सका तो उन्होंने तोरवा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस टीम आर एन गोच्चि के रेलवे क्वार्टर में पहुंची, जहां पाया कि रेल कर्मी ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।

पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है परिवार बिलासपुर के लिए रवाना हो चुका है, जिनके बिलासपुर पहुंचने पर ही जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिससे पता चल पाएगा कि खुदकुशी के पहले आर एन गोच्ची ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं और खुदकुशी की वजह का भी पता चल पाएगा। शुरुआती पूछताछ में यह बात निकल कर आई है कि रेलकर्मी आर एन गोच्ची आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से परेशान थे और शायद इसी वजह से उन्होंने इस तरह मौत को अपने गले लगाया है।

GiONews Team

Editor In Chief