रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, समता एक्सप्रेस समेत 6 यात्री ट्रेनों को किया बहाल.. विधायक शैलेष पांडेय ने रेलवे महाप्रबंधक से मिलकर उठाया था मुद्दा..

बिलासपुर– रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने ने जनसरोकारों को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा उठाया था। आखिरकार रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
पढ़िए आदेश
