सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस ने बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत, पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल.. चालक बस छोड़कर फरार..

सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस ने बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत, पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल.. चालक बस छोड़कर फरार..

धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलार दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मामला अजुर्नी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रजौली निवासी केवल राम साहू (58) अपनी पत्नी और पोती को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। अभी वे नगर पंचायत आमदी में हाई स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से केवल राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक रमेश साहू ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बस को जब्त कर लिया गया है। बस पायल ट्रैवल्स की है और रायपुर नंबर से रजिस्टर्ड है।

GiONews Team

Editor In Chief