अमानत में खयानत का फरार आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार……

बिलासपुर। अमानत में खयानत के फरार आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी रांची झारखंड में पहचान छिपा कर वाहन चालक के तौर पर काम कर रहा था…

बता दे आपको पुलिस कप्तान श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में लंबित अपराधों के निकाल हेतु कार्यवाही की जा रही हैं..

इसी तारतम्य में 02.08.2021 को प्रार्थी ने आरोपी को अपने फार्महाउस से विभिन्न प्रकार की सब्जी कीमती 61530 को मेटाडोर में बाड़ी से सब्जी को भरकर रांची में बेचने एवं पैसा को देने भेजा था,जिसके बाद आरोपी द्वारा प्रार्थी की सब्जी को अन्य जगह में बेचकर पैसा को अपने उपयोग कर लिया एवं प्रार्थी का सब्जी का पैसा को नहीं देकर अमानत में खयानत किया था,जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी..

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सब्जी लेकर रायपुर की तरफ जा रहा है जिसे सकरी पुलिस द्वारा पेंड्री डीह बाईपास में पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं सब्जी का पैसा 40,000 को किराए के मेटाडोर की डिक्की से निकाल जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया..

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक पी आर साहू, आरक्षक मालिक राम साहू, हितेंद्र लोनिया, मनीष साहू, दीपक श्रीवास का विशेष योगदान रहा

पकड़े गए आरोपी का नाम…..

त्रिलोचन और बिट्टू गोस्वामी पिता सितेश्वर गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी खखपरता नवाटोली थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड

GiONews Team

Editor In Chief