स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता.. 18 फरवरी से “विनित कप 2023” का होगा आगाज़..

स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता.. 18 फरवरी से “विनित कप 2023” का होगा आगाज़..

बिलासपुर– अरपापार सरकण्डा क्षेत्र में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि स्व. उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता “विनित कप 2023” का गौरवशाली 11वां वर्ष आगाज 18 फरवरी रविवार से सीपत रोड, एस.ई.सी.एल. मुख्यालय के सामने खेल परिसर में हो रहा है।

आयोजन समिति “लाइफ द स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान भंडारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को अपनी माता स्व. उषा देवी भंडारी  की स्मृति में आयोजित विनित कप का सफल आयोजन पिछले दस वर्षो से कराते आ रहे है। प्रदेश में एकमात्र सबसे ज्यादा इनाम देने वाले व खेल के प्रति लोगो की जागरूकता तथा खेल के लिए मैदान की उपयोगिता को देखते हुए इस बार और अच्छी तरह सजाया गया है। साथ ही मैदान में लाइट के 8 बड़े बड़े टावर, मैदान में चौके व छक्के के बाउंड्री में एल. ई.डी. लाइट तथा एल.ई.डी. लाइट वाली स्टंप गिल्ली एवं प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियो के लिए आयोजन समिति की ओर से बैट मुहैया कराई जाएगी तथा एल. ई.डी. वाली स्कोर बोर्ड लगाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न राज्यो जैसे मध्यप्रदेश के भोपाल, इन्दौर, सागर, ग्वालियर, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, झारखण्ड के रांची, बिहार, उड़ीसा के भुवनेश्वर, नागपुर आदि राज्यो की टीमें भाग लेने आती है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईनामों में बढ़ोतरी करते हुए इस बार प्रथम पुरस्कार 400000रू. नगद व कप, द्वितीय पुरस्कार 130000रू. नगद व कप, तृतीय पुरस्कार ( प्लेयर आफ द टुर्नामेंट) बाइक, बेस्ट फिल्डर स्पोर्टस सायकल, बेस्ट बालर स्पोर्टस सायकल, डिविलियर्स आफ द टुर्नामेंट (सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ) स्पोर्टस सायकल, टीम फेयर प्ले अवार्ड स्पोर्टस सायकल एवं प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच के रूप में आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग में लेने हेतू अंतिम तिथि 15.02.2023 तक एंट्री फीस 14999रू. जमा की जाएगी।

GiONews Team

Editor In Chief