स्टार इवेंट मैनेजमेंट का सिंगिंग कॉम्पिटिशन.. बी जॉन ने जीता खिताब..

स्टार इवेंट मैनेजमेंट का सिंगिंग कॉम्पिटिशन.. बी जॉन ने जीता खिताब..

बिलासपुर– स्टार इवेंट मैनेजमेंट द्वारा शहर के रिवर व्यू में सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के लिए 12 फाइनलिस्ट का चयन किया गया था, जिसमें बी जॉन ने अपनी बेहतरीन गायकी से यह प्रतियोगिता जीती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, पार्षद श्याम साहू और सोशल वर्कर सीता कश्यप रहे।

बिलासपुर के स्टार इवेंट मैनेजमेंट द्वारा गायन प्रतिभाओं को तराशने सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया इसके लिए दो चरणों में ऑडिशन लिया गया था जिसमें से 12 प्रतिभागियों का चयन फाइनल किया गया था। रविवार को रिवर व्यू में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसके पहले राउंड में 12 प्रतिभागियों ने अपनी पसंद का गीत प्रस्तुत किया, इन 12 प्रतिभागियों में से 5 प्रतिभागियों को अंतिम राउंड में जगह दी गई थी, जिसमें अपनी बेहतरीन आवाज़ और प्रस्तुति से बी जॉन ने खिताब अपने नाम किया, जबकि सुलेमान खान को दूसरा और घोष दादा को तीसरा स्थान मिला।

अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी, और कहा, कि युवाओं द्वारा आयोजित ऐसे आयोजनों से शहर वह आसपास के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, जिससे वह आगे बढ़ सकें, और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। अतिथियों ने प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आए प्रतिभागी को 5100 रु, द्वितीय 3100 रु और तृतीय पुरस्कार 2100 रु व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

स्टार इवेंट मैनेजमेंट के प्रमुख अभय  शर्मा ने बताया, कि वह कई साल से इवेंट करा रहे हैं। पिछले दिनों रिवर व्यू में ही डांसिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया था, जिसके बाद सिंगिंग कॉम्पिटिशन कराया गया है, और आने वाले दिनों में शहर व आसपास के प्रतिभाओं को मंच देने ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टार इवेंट मैनेजमेंट के उमंग राठौर, कृष कश्यप और हर्ष सिंह का विशेष योगदान रहा।

GiONews Team

Editor In Chief