रफ्तार का कहर : कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर, हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, बाइक सवार युवक झुलसा..

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों में आग गई. इस आगजनी में बाइक सवार युवक झुलस गया है. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जबकि कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसा रामपुर चौकी क्षेत्र में हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना नगर के घंटाघर ओपन थिएटर मार्ग पर रात करीब 8 बजे हुआ है. एक ही रास्ते पर जा रही इनोवा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक और कार धूं-धूं कर जलने लगी. आग की चपेट में बाइक सवार युवक भी आ गया. आस-पास मौजूद लोगों की मदद से आग को पानी से बुझा लिया गया है.

कार छोड़ फरार हुए आरोपी.. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही इनोवा सवार लोग वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार रायपुर जिले में पंजीकृत है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस.. घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनाक्रम की जानकारी इकठ्ठा कर रही है. कार को भी जब्ती की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस संबंधित लोगों की तफ्तीश में जुट गई है.