राज्य स्तरीय हेल्थ केयर कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आज से आगाज़.. 15 टीमों के बीच लीग पद्दति से खेली जाएगी प्रतियोगिता..

बिलासपुर- बिलासपुर मेडिको स्पोर्ट्स असोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय हेल्थकेयर कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन 2 अप्रैल से सकरी के मैदान में खेला जाना है । इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमो का प्रवेश रहेगा । जो खिताब के लिए लीग मैच से ही अपना जोर आजमाएगी । प्रतियोगिता की खास बात यह है के प्रतियोगिता फ्लड लाइट यानी के दूधिया रौशनी में खेली जाएगी ।प्रतियोगिता को लेकर टीमो में काफी उत्साह देखा जा रहा है
इस टूर्नामेंट में विनर टीम को 31000 कैश इनाम व कप एवम रनरअप टीम को 21000 कैश इनाम व कप रखा गया है प्रतियोगिता में अन्य इनाम जैसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट , बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर जैसे अनेको इनाम भी रखा गया है प्रतियोगिता में एंट्री फी 8000 रखी गयी है। प्रतियोगिता में 15 टीमो के बीच सारे मैच लीग पद्दति से खेले जाएंगे।