राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता.. जिला खेल परिसर मार्शल आर्ट एकेडमी बिलासपुर 3 बच्चों का हुआ चयन..

बिलासपुर– जिला खेल परिसर प्रतिदिन अभ्यास कर रहे सृजन गिरीश मिश्रा स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर , हर्षिका साहू होली नर्सरी स्कूल , वैष्णवी स्वर्णकार बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कराते में हुआ है इन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ अपने वर्ग एवम् वजन में संभाग स्तर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है इनके अलावा भूमि चौहान और रितिका ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है, इन खिलाड़ियो और इनके कोच को मार्शल आर्ट्स एकेडमी बिलासपुर जिला खेल परिसर ने शुभकामनाएं दी।