उत्कृष्ट कार्य के लिए छात्रा हेमा विश्वकर्मा सम्मानित.. माता-पिता ने कहा- हमें बेटी पर गर्व..

बिलासपुर- राजकिशोर नगर में रहने वाली स्कूली छात्रा हेमा विश्वकर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था मैत्री पथ द्वारा सम्मानित किया गया है। गोल बाजार सुपर मार्केट भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए उन्हें सम्मान मिला है।
बता दें, कि बिलासपुर पूर्व कलेक्टर पी, दयानंद द्वारा ग्राम पंचायत देवरीखुर्द के सम्मान समारोह में स्टूडेंट हेमा विश्वकर्मा को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है, अब विश्व महिला दिवस पर मैत्री पथ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें सम्मान मिला है।
अपनी बिटिया के सम्मानित होने पर हेमा के पिता राम प्रवेश विश्वकर्मा और माता चंदा देवी विश्वकर्मा ने बताया, कि हेमा बचपन से प्रतिभाशाली है, वह पढ़ाई के साथ जनसेवा में भी आगे है, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपनी बेटी पर गर्व जताया है।