सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड करने के पहले सेल्फी ली और सोशल मीडिया में कर दिया पोस्ट.. आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता..

कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शराब दुकान के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले उसने सेल्फी ली थी और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था। सेल्फी देखते ही उसके साथ काम करने वाले लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक उसकी जान चले गई थी। मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, डिकेन्द्र पटेल(27) अंतागढ़ के देसी शराब दुकान में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। डिकेंद्र मूल रूप से गरियाबंद के छुरा का रहने वाला था। वो यहां पर एक किराए के मकान में रह रहा था। रविवार सुबह को शराब दुकान नहीं गया था। डिकेंद्र ने शराब दुकान खोलने के लिए दुकान के गार्ड को घर बुलाया था और उसे दुकान की चाबी दी थी। उसे चाबी देकर दुकान खोलने कहा था। इसके बाद गार्ड राजेश कुमार चाबी लेकर दुकान चला गया। कुछ देर बाद सुपरवाइजर अपने किराए के मकान के मयार में चढ़ा और वहां पाइप में फांसी का फंदा बांध अपने गले में डाल दिया।
इसके साथ ही उसने सेल्फी लिया और सुबह 9.50 बजे अपने दोस्तों और उसके साथ काम करने वाले लोगों को भी भेज दिया। डिकेंद्र की ऐसी फोटो देख साथ काम करने वाले रविंद्र साहू व अनूप सोनवानी करीब 10.15 बजे उसके घर पहुंचे। जहां उसकी लाश पड़ी हुई थी। अनूप ने बताया कि डिकेंद्र का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। उसका व्यवहार भी सामान्य था। वहीं डिकेंद्र की घरवालों को भी इस बात की सूचना दी गई थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।खबरें और भी हैं…