शिक्षक सस्पेंड : अपनी जगह बेटे , बेटी को पढ़ाने स्कूल भेजने वाले प्रधान पाठक निलंबित। GiONews Team 22 March 2022 छत्तीसगढ़ जशपुर। बगीचा ब्लॉक के कदमतोली प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अमल सिंह वनवासी को निलंबित कर दिया गया है । प्रधान पाठक पर आरोप है , वे अपनी जगह अपने बेटे और बेटी को पढ़ाने स्कूल भेजकर गायब हो जाते थे । देखिए निलंबन आदेश :