साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन !! वीडियो में पूछते नजर आये ब्रांडेड शराब की रेट……. रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी बोतल की डिमांड….. देखे वायरल वीडियो।

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काम कराने के बदले नायब तहसीलदार एक अंग्रेजी शराब का कीमत पूछ रहे हैं और लाने को कह रहे है।
आपको बता दे कि, सरकारी कार्यालयों में रिश्वत तो अब आम बात हो गई है। अपना काम करवाना है, तो बिना चढ़ावा दिए कोई काम नहीं होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी शराब की डिमांड की जा रही है।
बता दें, कि इस एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा और तहसीलदार काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछते हुए मंगाने की बात कह रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।