चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम, दूसरा अब भी फरार..

चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम, दूसरा अब भी फरार..

रायपुर – राजधानी रायपुर में पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंतर्राज्यीय आरोपी अनिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2 आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लूट के दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी हैं. 9 जून को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला है. दूसरा आरोपी अजीत सिंह अब भी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक 9 जून को सोहागा मंदिर के पीछे ब्राह्मणपारा निवासी लक्ष्मी सोनी नाम की महिला सुबह सब्जी खरीदने घर से निकली थी. तभी 2 बाइक सवार बदमाश गली के पीछे से वहां पहुंचे. बाइक सवार एक युवक महिला के गले से चैन लूटकर भाग जाता है, लेकिन प्रार्थिया भी अपने चैन को हाथ मे पकड़ ली, जिससे चैन टूट गई. फिर आरोपी चेन लेकर फरार हो गए थे.

इस पूरी वारदात के बाद शिकायत मिलते ही आजाद चौक पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान टीम ने कई इलाकों के CCTV को बारीकी से खंगाला, जिसमें आरोपियों के बाइक नंबर सामने आया. पुलिस की टीम काफी लंबे समय से सूत्रों को लगाकर बाइक की तलाश कर रही थी, जिसके बाद भाठागांव बीएसयूपी कालोनी में रहने वाले अनिल शुक्ला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. साइबर पुलिस की टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपने एक अन्य साथी अजीत सिंह के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया. इस मामले में दूसरा आरोपी अजीत सिंह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है.

इस पूरी वारदात में अनिल शुक्ला और अजीत सिंह ने मिलकर अंजाम दिया है, जिसमें आरोपी अनिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी मूलतः मझियारी प्रयागराज के रहने वाले हैं, जो पिछले 2 साल से भांटागांव बीएसयूपी कॉलोनी में रह रहे थे. आरोपी अनिल शुक्ला के पिता दयाशंकर शुक्ला कमल विहार के शिव मंदिर के पुजारी हैं. आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड देखने को नहीं मिला है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

GiONews Team

Editor In Chief