स्व सुभाष चंद्र केसरी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ मेगा फाइनल.. क्वीन्स क्लब वॉरियर्स की टीम रही विजेता..

बिलासपुर- स्व सुभाष चंद्र केसरी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज मेगा फाइनल हुआ। रायपुर की क्वीन्स क्लब वॉरियर्स की टीम ने ख़िताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल जीतने वाली टीम क्वींस क्लब वारियर्स रायपुर को अतिथि द्वारा विजेता टीम को कप देकर पुरिस्कृत किया गया और मैन ऑफ द सीरीज शिवम चोधरी रहे,बेस्ट बॉलर राज चौधरी एवं अन्य पुरुस्कार दिया गया रायपुर विरोध बिलासपुर रेलवे के मध्य क्वींस क्लब के कप्तान कलीम खान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया बिलासपुर रेलवे को बिलासपुर रेलवे की तरफ से बल्लेबाज शिवम चौधरी ने 7 रन एवं मोहित रावत ने 54 एवं रोहित गुरु ने 8 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया जबकि क्वींस क्लब के गेंदबाज राजा कुर्रे तीन विकेट हरप्रीत सिंह भाटिया दो विकेट एवं ओमकार वर्मा और गगनदीप ने एक-एक विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींस क्लब वारियर्स की टीम निर्धारित 16 ओवर 182 रन 2 विकेट होकर बनारस क्लब की तरफ से बल्लेबाज प्रतीक यादव ने नाबाद 103 रन बनाए एवं शशांक चंद्राकर ने 64 रन इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रतीक यादव रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के महापौर रामशरण यादव ने की। स्व सुभाष चंद केसरी की धर्म पत्नी उषा केसरी,अति विशिष्ट अतिथि रेलवे सीए एम नवीन सिंह, विशिष्ट अतिथि संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ विनोद तिवारी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश तिवारी, शहर कॉग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, भाजपा पार्षद उमेश चंद कुमार, कमल गुप्ता, आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि केसरी, राम केसरी, दुर्गेश गोरख उपस्थित थे।
मैच के दौरान आयोजन समिति के सचिव सन्नी केसरी,दिलीप सिंह,रत्नेस केसरी,रौनक केसरी,रितेश गोयल,सुजीत सेन गुप्ता,प्रकाश सिंह,राजेश तिवारी,नितेश झा,दीपक सिंह ठाकुर,विकास गोरख,अंकित पाल,गिरजा यादव,शरद चक्रवर्ती,मौसम बोले,रिकी घोरे,रोचक गोरख,सौर्य सिंह,मुकेश देवांगन,कामेश सोनवानी आदि उपस्थित रहे मंच का संचालन डॉ सुरेश शुक्ला जी के द्वारा किया गया सब की जानकारी टूर्नामेंट के कार्यकारी अध्यक्ष मोइन मिर्जा एवं कार्यकारी सचिव आशुतोष दीक्षित ने दी।