महीने की शुरुआत और जेब महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये और महंगा, दुग्ध, बैंकिंग चार्ज भी बढ़ा..

रायपुर – जुलाई महीने की शुरुआत के साथ आपकी और जेब पर एक और मार पड़ी है. महीने के पहले दिन से ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर (liquefied petroleum gas) की नई कीमतें लागू हो रही हैं. आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है. प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हुआ है. नई बढ़ोतरी को मिलाकर देखें तो पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है.
अमूल दूध के दाम आज से बढ़ रहे हैं, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे मिलने वाले हैं. अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है. अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं, जिसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को सभी को दी.