देवरीखुर्द चेक डैम में मिली मासूम की लाश…. गुरुवार दोपहर से थी लापता….

देवरीखुर्द चेक डैम में मिली मासूम की लाश…. गुरुवार दोपहर से थी लापता….

बिलासपुर|देवरीखुर्द पंप हाउस के पास रहने वाली 6 वर्षीय पायल लहरें की लाश देवरीखुर्द चेक डैम में मिली है ।पायल गुरुवार दोपहर से लापता थी। वह चेक डैमतक कैसे पहुंच गई यह हैरानी की बात है ।गुरुवार दोपहर से लापता हुई बच्ची की तलाश परिजन कर रहे थे । बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्ची की मां बार-बार अपने पति पर ही संदेह जता रही थी, यही वजह है कि पुलिस भी संदेह के आधार पर पायल लहरें के पिता को थाने ले गई थी।

इसी बीच शुक्रवार सुबह चेक डैम में बच्ची की लाश मिली। आसपास के लोग संदेह जता रहे हैं कि हो सकता है बच्ची के पिता ने ही उसकी हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया हो । यह भी संभव है कि दुर्घटना वश पायल नदी में डूब गई हो। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रोजी मजदूरी करने वाला परिवार देवरीखुर्द पंप हाउस के पास किराए के मकान में रहता है। जिनकी 6 साल की बच्ची की मौत डूबने से हो चुकी है।




GiONews Team

Editor In Chief