कोरोना मरीजों के आंकड़ों में घट-बढ़ जारी, दो जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज़..देखिये प्रदेश का हाल..

रायपुर – दो दिन 300 से ज्यादा मामले आने के बाद शनिवार का दिन कोरोना को लेकर थोड़ी राहत भरी रही। आज प्रदेश में कुल 226 नये मरीज मिले हैं, वहीं 354 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज 2 लोगों की मौत भी हुई है। दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े पहले की तुलना में कुछ ज्यादा हुए हैं, हालांकि ये आंकड़े स्थिर है।
आज दुर्ग में 18, रायपुर में 19 और बिलासपुर में 15 मरीज मिले हैं। जांजगीर में सबसे ज्यादा 26 केस मिले हैं, जबकि सुकमा में 25 नये मरीज मिले हैं। जशपुर में 15 और रायगढ़ में 12, जबकि बस्तर में 11 नये मरीज मिले हैं। जांजगीर में आज 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा देखें तो 13494 पहुंच गया है।
