लड़की छेड़ना पड़ा भारी, दो मनचले चढ़े पुलिस के हत्थे, गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी भी जब्त..

रायपुर – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले के सामने कार चालक ने मनचलों के लड़की को छेड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इसकी जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी के नंबर के आधार पर दोनों मनचलों को धरने के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है.
बता दें कि शुक्रवार शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले के सामने 2 लड़कों के एक लड़की का पीछा कर छेड़ते हुए एक वीडियो सामने आया था. इस पर संज्ञान में लेते हुए रायपुर पुलिस ने 2 घंटे के अंदर उन्हें पकड़ लिया.
मामले में सिविल लाइन पुलिस ने स्वयं प्रार्थी बनते हुए पहले FIR दर्ज किया, इसके बाद कुशालपुर निवासी 19 वर्षीय नितिन शर्मा पिता मदन शर्मा और प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राजू शर्मा पिता प्रज्ञा शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
रायपुर पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को पकड़ लिया है. इनकी गाड़ी भी जप्त कर ली गयी है. विधिक कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा जाएगा. वीडियो बनाने वाले एवम पुलिस तक वीडियो शेयर करने वाले सज्जन को धन्यवाद.