कोपरा जलाशय में नग्न अवस्था में मिली युवक की अधजली लाश, पिछले कुछ दिनों से था लापता, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी..

कोपरा डैम में मिली युवक की लाश। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर – कोपरा जलाशय में बुधवार की सुबह नग्न अवस्था में एक युवक की अधजली लाश मिली। युवक की पहचान उसलापुर निवासी गौरव देशमुख के रूप में हुई है। युवक पिछले कुछ दिन से लापता चल रहा था। अब पुलिस ने गौरव के हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं उसके शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई खार का है। जहां बुधवार के दिन सुबह-सुबह बहतराई से कोपरा जलाशय मार्ग पर घूमने निकले लोगों ने एनीकेट के पास एक युवक की लाश देखी। युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई थी। जिस वजह से शव के कई हिस्से जल गए थे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सकरी थाना को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव की जांच कराई। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान उसलापुर निवासी गौरव देशमुख(26) के तौर पर हुई है। गौरव पिछले कुछ दिनों से गुमशुदा चल रहा था। परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में भी दी थी। आज शव की पहचान के लिए जब थाने से हाल ही में गुम हुए लोगों का रिकॉर्ड खंगाला गया तो उसमें गौरव का नाम था। पुलिस ने उसके परिजनों को कॉल कर शव की पहचान करने जब बुलाया तब शव को देखते ही उसकी बहन फूट फूट कर रोने लगी। उसने बताया की यह उसके भाई की ही लाश है। वहीं पुलिस ने मामले में अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

जहाँ पर अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है वह इस क्षेत्र का एक स्थानीय पिकनिक स्पॉट है। कोपरा जलाशय से लगे हुए एनीकेट में लोग पिकनिक मनाते आते हैं । शव मिलने से आसपास के लोग सकते में है।

GiONews Team

Editor In Chief