धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या, पैसों की लेन-देन बनी हत्या की वजह..

गरियाबंद – पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक पर ताबड़-तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में सूखा नदी बोरिद मोड़ चौक पर संचालित फ्रेश चिकन सेंटर के संचालक नरहरि राजवनसी व मृतक संदीप चन्द्राकर के बीच मछली के व्यापार में पैसे के लेन-देन को लेकर आपसी में बहस हो गई, जिसके बाद नरहरि राजवनसी और उसके साथियों ने धारदार हथियार से संदीप चंद्राकर पर हमला कर दिया.
घटना के जानकारी होते ही फिंगेश्वर पुलिस दल-बल से साथ पहुंचकर सोरिद खुर्द निवासी घायल युवक संदीप चन्द्राकर को प्राथमिक उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र लाई, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया. मामले पर फिंगेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.